Share this News

बिलासपुर 7 मई 2024(KRB24NEWS):
संवैधानिक महाआहुती मतदान दिवस के अवसर पर आदर्श मतदान केंद्र शाह बहू उमा शाला गांधी चौक में लायंस क्लब ऊर्जा द्वारा शीतल पेय शरबत का स्टाल लगाया गया। इस भीषण गर्मी को देखते हुए संस्था ने आम मतदाताओं की असुविधाओं को देखते शरबत का स्टाल लगाकर मतदाताओं हेतु यह स्टाल लगाया। स्टॉल के सेवा कार्य में लायंस क्लब ऊर्जा की अध्यक्ष रिंपी होरा सचिन सुनीता सिंह सहित अनेक सदस्य गण शामिल थे।
