Share this News

कोरबा पाली/6 मई 2024(KRB24NEWS):

छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पाली एवं कल्पना फाउंडेशन के चेयरमेन डा. गजेंद्र तिवारी ने बताया कि मातृ शक्ति के विकास और मजबूत सामाजिक बुनियाद के लिए कल्पना फाउंडेशन द्वारा निशुल्क बालिका शिक्षा प्रोत्साहन हेतु पहली से 12वीं तक के छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान किया जा रहा है इसके तहत समाज की सभी वर्गों के छात्राओं को सुविधा प्रदान की जा रही है. AR डा. तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो गई है मुझे पूरा विश्वास है कि विगत वर्ष से भी ज्यादा अच्छे परिणाम आएंगे एवं अपने क्षेत्र का, समाज का, स्कूल का माता-पिता का, जिले का राज्य का गौरव बढ़ाएंगे अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के लिए सभी परीक्षार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई। डॉ. गजेंद्र तिवारी ने ऐलान किया कि कोरबा जिले के टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को कल्पना फाउंडेशन द्वारा रजत पदक से नवाजा जाएगा। उन्होंने कहा कि कल्पना फाउंडेशन की यह घोषणा अत्यंत सराहनीय है इस प्रकार के घोषणा से लोगों में जागरुकता आएगी और शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसी घोषणा होने से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के छात्र-छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और 10वीं और 12वीं में टॉप करने के लिए भरसक प्रयास एवं मेहनत करेंगे.