Share this News

बिलासपुर 4 मई 2024(KRB24NEWS):

शिक्षा इंस्टीट्यूशन विजयापुरम सरकंडा में रविवार को चाइल्ड डेवलपमेंट पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसका प्रमुख उद्देश्य बच्चों में संपूर्ण विकास है जिससे बच्चा मानसिक व शारीरिक रूप से परिपक्वता प्राप्त कर अपने शैक्षिक गतिविधि को मजबूती से प्राप्त कर सके जिसके मुख्य अतिथि व स्पीकर के रूप में मनोविज्ञान के प्रोफेसर डॉ. एस रूपेंद्र राव सर उपस्थित रहे सर द्वारा अभिभावकों को बहुत ही विस्तार पूर्वक बताते हुए बच्चों की परवरिश और विकास से संबंधित मार्गदर्शन दिया साथ ही शिक्षा इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर फणीन्द्र सर ने वर्तमान में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षक और अभिभावक के संयुक्त प्रयास को महत्वपूर्ण बताया जिससे बच्चा समाज में अच्छा शिक्षा ग्रहण कर अच्छा नागरिकता का निर्माण करें हम सभी को बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु सतत व संयुक्त हमेशा प्रयास करना चाहिए बताया।

सुरेंद्र सिंह ठाकुर पाली