Share this News

कटघोरा 22 अगस्त ( KRB24NEWS ) : कमीशन के खेल का रोना कोई एक विभाग में नही है ! हर विभाग इस खेल को खुल कर खेल रहा है ढेलवाडीह से कटघोरा बायपास मार्ग पतरापाली अहिरन नदी का पुल पूरी तरह जर्जर हो चुका है, कभी-भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। पुल के बीचों बीच बने गड्ढे पर पूरा सुराख बन गया है जिससे आरपार देख सकते हैं, भारी वाहनों के आवागमन से पुल पर कम्पन की वजह से और भी अधिक खतरा बना हुआ है।

ढेलवाडीह से कटघोरा बाईपास मार्ग में रोजाना सैकड़ों वाहनों की आवाजाही हो रही है, यह मार्ग अम्बिकापुर व कोरबा तथा बिलासपुर को जोड़ता है, एक मात्र मार्ग होने के कारण इस मार्ग में वाहनों की संख्या काफी ज्यादा रहता है। राज्य सरकार जर्जर मार्ग को बनाये जाने का निर्देश दे चुकी है। बरसात के कारण सड़को का पुनः निमार्ण कराया जाना सम्भव नही है । जिसके कारण जिला प्रशासन ने पेच वर्क कराकर मार्ग की जर्जर हालत को ठीक कराये जाने का काम किया था, पर भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि लोगो के जान माल से खेलने में ठेकेदार और अधिकारी कोई कसर नही छोड़ रहे है।

ढेलवाडीह से कटघोरा बाईपास मार्ग में आये दिन भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। वही पूल के बीचो बीच बड़ा छेद हो जाने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है । जर्जरता की हद तो ये है कि मरम्मत कराये गए सड़क की हालत पहले से भी बत्तर हो गई है। कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका बनी हुई है। गौरतलब है कि कुछ माह पहले ही इस पुल का रिपेयरिंग कराया गया था, ऐसे में प्रशासन द्वारा ऐसे ठेकेदारों पर कार्यवाही न करना भी कई सवालों को जन्म दे रहा है।