Share this News
कोरबा 22 अगस्त ( KRB24NEWS ) : SJR यूथ फाउंडेशन द्वारा अपने समाज सेवा के तहत किये जा रहे सेवा कार्यों से यह कोरबा जिले में एक प्रसिद्ध संस्था बन चुका है। इस संस्था द्वारा जिले के अलग अलग स्थानों में तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अनेकों समाज सेवा के कार्य कर रहें हैं अस्पतालों में निःशुल्क भोजन तथा चाय सेवा प्रदान की जा रही है। इसी तारतम्य में आज पावन दिवस के शुभ अवसर पर जटगा सामुदयिक स्वाथय केन्द्र मै जटगा शाखा अध्यक्ष श्री शंशाक शुक्ला जी एवमं शाखा सचिव कैलाश दास महतं जी की अगुवाई मै शाखा परिवार के तत्वावधान मै भर्ती मरीजो व परिजनो हेतु निःशुल्क प्रातःकालीन चाय सेवा का शुभारंभ किया गया।
ज्ञात हो कि आज विनायक चतुर्थी एवमं कटघोरा शाखा अध्यक्ष श्री ज्योति प्रकाश जायसवाल जी की शुभ जन्मदिवस पर इस पहल पर शुरुवात की गई। जिसका उद्देश्य जन सेवा से ईश सेवा के भावो को फलीभूत करना ही शाखा परिवार का मुल मत्रं है।
जैसा कि ज्ञात है कि जटगा सामुदयिक अस्पताल बहुत छोटा है किन्तु वनाचलं क्षेत्र हेतु स्वाथय सेवाओ मै सदैव अग्रणी रहा है। यहां के अस्पतालों में गरीब ग्रामीण अपना इलाज कराने पंहुचतें हैं। शाखा द्वारा यहां मरीजों व उनके परिजनों द्वारा चाय सेवा का शुभारंभ किया गया ।
