Share this News

धमतरी : जिले में बीती रात सिहावा थाना क्षेत्र के सांकरा से भोथली मार्ग के पास एक सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों बाइक सवार युवक सड़क से जाते वक्त पुल से टकरा गए और नहर में जा गिरे. यह हादसा इतना भीषण था की तीनों की मौके पर मौत हो गई. वहीं मामले की सूचना के बाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे सिहावा टीआई उमांकात तिवारी ने एम्बुलेंस की मदद से शवों को मर्चुरी में रखवाया है.
जानकरी के मुताबिक, तीनों युवक पश्चिम बंगाल के रहने वाले है और बिजली पोल फिटिंग का काम करते थे. बुधवार रात भोथली गांव से राशन खरीदने के लिए तीनों युवक बाइक से सांकरा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक पुल से टकरा कर नहर में जा गिरी. सिहावा टीआई उमांकात तिवारी के मुताबिक, परिजनों ने फोटो देखकर मृतकों की पहचान की है, लेकिन नामों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. बहरहाल पुलिस मृतकों के परिजनों के आने का इंतज़ार कर रहे है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ाएगी.
