Share this News

कोरबा पाली/13 मार्च 2024(KRB24NEWS):

शासन की ओर से सरकारी स्कूल के बच्चों को बेहतर बनाने का प्रयास हमेशा से रहाहै।प्रत्येक संकुल के स्कूलों से मास्टर ट्रेनर तैयार करके महत्वाकांक्षी योजनाओं कोअक्षरशः लागू करने का प्रयास किया जाता रहा है। जिसके सुखद परिणाम देर-सबेर सामनेआते रहेहैं,जो लाजवाब होते हैं। इसी तारतम्य में आज बीआरसी भवन पाली में मां हंसवाहिनी की पूजा उपस्थित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री श्यामानंद साहू श्री मनीराम मरकाम एबीईओ तथा बीआरसी श्री राम गोपाल जायसवाल ने किया। उद्बोधन में बीआरसी श्री जायसवाल ने कहा कि बच्चों की भावना समझने का प्रयास करें।

उनके मातृभाषा में बात करें,अपनापन लाकर पुस्तक व शिक्षा से जोड़ें ताकि एक नया प्रतिफल हमारे सामने हो। शिक्षा अधिकारी श्री साहू ने कहा कि हमारे प्रत्येक मास्टर ट्रेनर्स को मिली जिम्मेदारियों को अपनी आदत में शामिल करें,विकासखंड का नाम आपकी मेहनत लगन व पालकों की भागीदारी से सुनिश्चित होगी।

विकासखंड पाली के 54 संकुलों से शिक्षक और शिक्षिकाओं को मास्टर ट्रेनर्स श्रीमती तृप्ति चंद्रवंशी श्रीमती पदमा ठाकुर तथा श्री संतोष कर्ष, ने प्रशिक्षण (उन्मुखीकरण) सरल,सहज बहुभाषा प्रशिक्षण को उद्देश्य के साथ संप्रेषित किया। विकासखंड के प्रत्येक संकुल से एक शिक्षक एक शिक्षिका ने अपनी जिज्ञासाओं को पटल पर रखा तथा समाधान हासिल किया। यह प्रशिक्षण बहुभाषा के माध्यम से बच्चों को सफलता के दरवाजे खुलवाना है

अतः सभी कटिबद्ध होकर योजनाओं के बारीकियां को जाना तथा प्रशिक्षण को अपने स्कूलों में लागू कर बच्चों के विकास में योगदान देने साथ ही शासन के सपनों को साकार करने की दिशा में मिलकर कदम बढ़ाए,सभी गतिविधियां भी कराए गए,आखिर में समापन अवसर पर जन गण मन राष्ट्रगान उचित मुद्रा में पिरोए गए।संचालन सुनील जायसवाल ने किया।इस अवसर पर 54 संकुलों के मास्टर ट्रेनर तथा कार्यालय स्टाफ उपस्थित थे।