Share this News

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कलेक्टर, एसपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लेने जा रहे हैं. कुछ देर में कलेक्टर, एसपी कॉन्फ्रेंस शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री सरकार बनने के बाद पहली बार कलेक्टर, एसपी कॉन्फ्रेंस ले रहे हैँ. वे तीन महीने के कार्यों की समीक्षा करेंगे.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लेंगे कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी भी मौजूद रहेंगे. राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर होगी समीक्षा पिछले तीन माह के कार्यों की करेंगे समीक्षा प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर होगी समीक्षा सभी जिलों के कलेक्टर एसपी कमिश्नर आईजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे मुख्यमंत्री राजस्व प्रकरणों की भी करेंगे समीक्षा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा होगी.