Share this News

कोरबा : समानता के सिद्धांत पर काम करते हुए पुलिस ने एक आरक्षक को गिरफ्तार किया है। उसे जेल भेज दिया गया। उस पर युवती का दहिक शोषण करने का आरोप है।

कोरबा नगर के सिविल लाइन पुलिस थाना अंतर्गत बुधवारी बस्ती में निवासरत विकास केसरवानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया जो पिछले समय से राजनांदगांव जिले में पदस्थ है। कोरबा निवासी एक युवती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उसके बारे में aरिपोर्ट दर्ज कराई थी और इसमें काफी समय से दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया था। इस बारे में कई प्रमाण दिए गए थे और बताया गया था कि सरकारी नौकरी लगने के बाद अब वह कई प्रकार के झांसे दे रहा है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के बाद अगली कार्रवाई कराई। पुलिस कर्मचारियों के जेल जाने से उन लोगों में हडक़ंप मची हुई है जिनके मामले लंबित हैं ।