Share this News

हरदीबाजार 4 मार्च 2024(KRB24NEWS)

इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व फरवरी माह के 8 तारिख दिन शुक्रवार को पड़ा है । वहीं हरदीबाजार शांतिनगर स्थित स्व. श्रीमती कंचन बाई राठौर की स्मृति में निर्मित शिवमंदिर को पूरे 12 वर्ष पूर्ण होने पर मंदिर में विशेष अनुष्ठान के साथ प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि महापर्व के उपलक्ष्य में दोपहर 12 बजे से खीर-पूड़ी प्रसाद का वितरण मंदिर प्रांगण में किया जायेगा । मंदिर संयोजक राजाराम राठौर ने आस-पास व क्षेत्र के सभी लोगों से प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।