Share this News

कोरबा पाली /4 मार्च 2024(KRB24NEWS):

शासन चाहती है की स्कूली शिक्षा में कसावट हो,राह में आने वाले छोटे-बड़े बाधाओ को शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के समन्वय से दूर कर सरकारी स्कूलो को आकर्षक बनाया जाए।समय-समय पर शासन की नई व सुंदर सोच को धरातल पर साकार करने अमली जामा पहनाए जाए,ताकि हमारे बच्चों का शैक्षिक स्तर ऊंचा हो।कुछ ऐसी सोच को सार्थक करने जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा के निर्देशन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा बीआरसीसी पाली के मार्गदर्शन में हायर सेकेंडरी हाई स्कूल,समस्त माध्यमिक शाला एवं समस्त प्राथमिक शाला से एक शिक्षक एक सीएसी तथा एक-एक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष/सदस्यों की बड़ी संख्या खंड स्तर मा .शा. सैला स्थित सभा कक्ष में पालकों की भागीदारी सुनिश्चित करने बेहतर से लाजवाब शिक्षा के लिए रास्ते निर्माण करने हेतु एकत्रित हुए।

इस अवसर पर उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी श्यामानंद साहू ने उपस्थित सदस्यों से अपील करते हुए कहा- बच्चों को स्कूल तक पहुचाने के लिए सारे प्रयास आपसे होकर गुजरते हैं।आप नल व नील बनकर हमारा साथ दें।स्कूलों को आकर्षक बनाए जा रहे हैं,ताकि बच्चा स्कूल आने मजबूर हो जाए। बीआरसीसी राम गोपाल जायसवाल ने प्रबन्धन समिति से करबद्ध आग्रह किया कि हमारा स्कूल आपके सहयोग से बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है।जरूरत है एक संकल्प की और हमारे शिक्षक,सीएसी कृत संकल्पित है। प्रशिक्षण अवसर पर विभिन्न स्थानों से आए प्रबंधन समिति के सदस्यों ने अपनी जिज्ञासा को शांत करने कई अहम प्रश्न उठाया।

जिसका सार्थक व संतोषप्रद जवाब मास्टर ट्रेनरों ने संप्रेषण किया।आखिर में सब ने कहा शासन हमारे बच्चों या स्कूलों के लिए आवश्यकता से अधिक करती है। हमारी भी जिम्मेदारी बनती है हम अपने स्कूलो/बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए आगे बढ़ें। एवं प्रशिक्षण में बारीकियों को बताया गया जिसमे मुख्य बिंदु -बच्चों एवं शिक्षकों की नियत समय पर उपस्थिति एवं पूरे समय पर सक्रियता के साथ ही प्रबंधन समिति द्वारा बीच-बीच में औचक निरीक्षण हो जिससे बच्चों की उपलब्धि का आकलन कर सुधार हेतु शिक्षकों को निर्देश दिया जा सके।मूलभूत आवश्यकताओं की पहचान कर पूर्ति एवं सुधार करने के प्रयास पर बात की गयी,वहीं समस्त शालाओं के लिए 3 वर्ष की शाला विकास योजना को आगाज तथा क्रियान्वयन, प्रबंधन समिति की नियमित बैठक कर नियम पालन करना ,इत्यादि बातें लागू करने कटिबंध होना, कार्यशाला के प्रमुख उद्देश्य रहे। इस अवसर पर समस्त सीएसी प्रधान पाठक शिक्षक,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष-सदस्य आदि उपस्थित थे।प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर्स सतीश कुमार साहू टेकराम यादव श्रीमती निर्मला शर्मा, संतोष कर्ष, विशेष सहयोग निर्मल राठौर गिरीश गौतम तुलसी जगत मनमोहन डिक्सेना श्रीमती रामकली पैगवार, राम कृपाल यादव रवि शंकर आदि का रहा।