Share this News

बिलासपुर 3 मार्च 2024(KRB24NEWS):
मानव अधिकार के लिए सजग और निरंतर इस दिशा में काम करने वाली संस्था अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एशोसिएशन में प्रभात गुप्ता को नगर अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ।

वहीं संजय पांडे को रायगढ़ जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह बैस ने बताया कि उक्त नियुक्तियां जिला अध्यक्ष रामचंद्र पाठक की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस तोमर ने की हैं। श्री बैस ने बताया कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होगी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के रायगढ़ जिला अध्यक्ष संजय पांडे और बिलासपुर के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष प्रभात गुप्ता निश्चित रूप से संगठन के उद्देश्यों को पूरा करेंगे

,और मानवाधिकार के प्रति आम जनता के बीच जाकर सौंपी गई जिम्मेदारी और दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करेंगे। ।
