Share this News

रायपुर : महादेव सट्टा एप के मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा को भोपाल ईडी ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. रायपुर ईडी को जांच के दौरान तलरेजा और रतनलाल जैन के शुभम सोनी के साथ करोड़ों रुपयों का ट्रांसजेक्शन मिला था. भोपाल ईडी आज तलरेजा को रायपुर ईडी को सौंपेगी. वहीं फरार चल रहे रतनलाल जैन की तलाश जारी है.
