Share this News

दुर्ग : जिले में प्रधानमंत्री कार्यालय में पदस्थ एक अफसर के घर से सोने के जेवरात, नकदी और करीब 300 यूएस डॉलर की चोरी हुई है। वो किसी काम से बाहर गए हुए थे, तभी अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना स्मृति नगर चौकी क्षेत्र की है। चौकी प्रभारी नवीन सिंह राजपूत ने बताया कि, मॉडर्न टाउन शिवाजी चौक निवासी रजत द्विवेदी (58 वर्ष) 19 फरवरी को ऑफिशियल टूर पर जगदलपुर गए थे। 24 फरवरी की सुबह करीब 7.15 बजे उनकी पत्नी मोनिका घर में ताला लगाकर बहन के पास कर्नाटक चली गई।
25 फरवरी की सुबह 11.30 बजे पड़ोस में रहने वाले नरेश ने कॉल कर बताया कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है। जिस पर नरेश को घर अंदर जाकर देखने कहा गया। उसने बताया कि बांउड्रीवाल के गेट का ताला, दो मेन दरवाजे की कुंडी और 4 अलमारी टूटा हुआ है। उसका सामान बिखरा पड़ा है।
बताया जा रहा है कि, अलमारी में रखे 2 नग सोने की चेन करीब 3.5 वजनी, एक नग सोने का कंगन करीब 1 तोला, एक नग सोने के कान का टाप्स करीब 5 ग्राम, 10 हजार नकद और 300 यूएस डालर गायब है। जिसकी कुल कीमत साढ़े 3 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
