Share this News

कोरबा पाली / 2 फरवरी 2024(KRB24NEWS):
शास.उ.मा.शाला पााली के कक्षा 12 (विज्ञान) के विद्यार्थियों को जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के मार्गदर्शन पर शैक्षणिक भ्रमण हेतु केन्द्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजिनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सीपेट) तथा विद्युतगृह जमनीपाली कोरबा का भ्रमण कर जानकारी जुटायी।

प्राचार्य मनोज सराफ ने बताया की इस तरह के भ्रमण से विद्यार्थियों के ज्ञान को बढानें में काफी मददगार साबित होता है। इससे बच्चों की व्यवहारीक तथा मानसिक विकास होता है। भ्रमण से लौटे विद्यार्थियों में काफि उत्साह का माहौल है। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विद्युत उत्पादन को बहुत बारिकियों से समझा।

तथा प्लास्टिक के अनुप्रयोग को भी रोचक पूर्ण ढंग से समझने में उत्साह दिखाया, पूरी प्रक्रिया को देखा और समझा। इस तरह का भ्रमण विद्यार्थियों के लिये एक रोचक अनुभव था।
