Share this News

कोरबा पाली /2 फरवरी 2024(KRB24NEWS):

बच्चों के शैक्षिक स्तर एवं कक्षा कक्ष में अध्ययन/अध्यापन को रोचक व सरल बनाने के उद्देश्य से विद्यालय में अनेक नवाचार किया जा रहे हैं, पढ़ने का तरीका ऐसा हो कि मनोरंजन और खेल-खेल में ही बच्चे समझना शुरू कर सके। नई शिक्षा नीति में भी इस बात पर जोर दिया गया है। इसी तारतम्य में पाली विकासखंड के समस्त 54 संकुल शैक्षिक समन्वयकों का टीएलएम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने अपने-अपने टी एल एम का जोर-शोर से प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बापापुती के सीएससी देवराज सिंह राजपूत के वर्किंग मॉडल वायुमंडल को विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, वहीं दूसरे स्थान पर दिलकेश मधुकर (कर्रा नवापारा) व तीसरे स्थान पर जमुनाप्रसाद (मुनगाडीह) रहे। इन प्रतिभागियों को पाली के विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस. एन. साहू, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीराम मरकाम, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक राम गोपाल जायसवाल द्वारा प्रमाण पत्र और मोमेंटो द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में टी पी उपाध्याय प्राचार्य सेजस पाली , मनोज सराफ प्राचार्य पाली , श्रीमती निधि जायसवाल प्राचार्य मुनगाडीह और श्रीमती अनीता सिंह प्राचार्य बक्साही उपस्थित रहे।निर्णायकों ने सभी प्रतिभागियों को बच्चों के हित में काम करने हेतु प्रेरणा देते हुए कहा की बच्चों के भविष्य को सवारने मे एक शिक्षक की भूमिका अहम् होती हैं।

सुरेंद्र सिंह ठाकुर पाली