Share this News

कोरबा : दो दिन पहले एक आदिवासी को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद नाराज ग्रामीणों ने जटगा पुलिस चौकी का घेराव करने के साथ अंदर घुस कर तोड़- फोड़ और पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की। इस घटना में पुलिस ने भाजपा समर्थित सरपंच पति समेत 12 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है।
थाना कटघोरा अंतर्गत संचालित जटगा पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों ने मंगलवार की सुबह कंकण सारथी 40 वर्ष निवासी जटगा के घर- बाड़ी में छापामार कर तीन लीटर कच्ची शराब व 80 रूपये बिक्री रकम की राशि बरामद किया। आरोपित को गिरफ्तार कर चौकी में लाकर कार्रवाई कर रही थी, तभी रात करीब 10 बजे काफी संख्या में ग्रामीण पुलिस चौकी नारेबाजी करने लगे और बाद में चौकी अंदर घुस कर तोड़ फोड़ किए। पुलिस द्वारा समझाइश दिए जाने पर विवाद कर अभद्रता व हाथापाई भी की। हालांकि एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के पहुंचने पर समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
पुलिस ने मामले में धारा 452, 147, 186, 353, 332, 294, 506, 323, 427 के तहत मामला कायम का विवेचना में लिया और आरोपितों की पतासाजी शुरू की। चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाल कर ग्रामीणों की पहचान की गई। इसके साथ ही गुरूवार को 12 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया। इसमें भाजपा समर्थित सरपंच पति नारायण मरकाम, सुरेश कुमार मरकाम, सुरेश्वर सिंह तंवर, रामवीर गौड़, मनीराम, अमर सिंह मरकाम, नरेश सारथी, राजेंद्र कुमार सारथी, उर्मिला सारथी, रसियारो सारथी, लक्ष्मी कंवर तथा उर्मिला सारथी शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों को न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है और पहचान आने पर अन्य आरोपितों को भी पकड़ा जाएगा।
