Share this News

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी के सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा टला है. मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसमडीह प्राथमिक शाला के छत का प्लास्टर गिर गया है. इस घटना का शिकार एक स्कूली बच्ची आ गई और अन्य बच्चे बाल-बाल बचे. बताया जा रहा है जब घटना घटी उस समय क्लासरूम में सभी बच्चे मौजूद थे.
जानकारी के अनुसार, आज मस्तूरी के कोसमडीह प्राथमिक शाला के क्लासरूम का छत का प्लास्टर गिर गया. जिससे छात्रों में हड़कंप मच गया और एक स्कूली बच्ची इसके चपेट में आ गई. जिसमें बच्ची को मामूली चोट आई है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. स्कूल में इस तरह की जर्जर छत के हालात से बड़ी घटना हो सकती थी.
