Share this News

महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में भारी मात्रा में नकली नोट पुलिस ने बरामद किया है. सरायपाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नकली नोटों के लाखों के जखीरा के साथ एक आरोपी को सरायपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीन करोड़ 80 लाख का नकली नोट बरामद किया है.

मुखबिर के सूचना पर सरायपाली पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाकर नकली नोटों से भरा पिकअप वाहन को जप्त किया. साड़ी के आड़ में छुपाकर तीन करोड़ 80 लाख नकली नोटों को पिकअप वाहन क्रमांक CG 13 AU4670 में भरकर एक युवक सारंगढ़ से रायपुर की ओर ले जा रहा था. पुलिस ने पिकअप में भारी मात्रा में नकली नोट बरामद किया है. सभी नकली नोट पांच-पांच सौ के हैं. आरोपी की पहचान अरुण सिदार (18) के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि जांच के बाद और भी तथ्य सामने आ सकते हैं. आरोपियों की संख्या और भी बढ़ सकती है. महासमुंद पुलिस अधीक्षक इस मामले में जल्द खुलासा करेंगे. इसको लेकर सरायपाली पुलिस जांच में जुटी हुई है.