Share this News

दर्री /9 अगस्त ( KRB24NEWS ) : अखिल भारतीय युवा कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर कोरबा जिला युवा कांग्रेस जिला सचिव विवेक श्रीवास ( दर्री ) के नेतृत्व में एच. टी. पी. एस. कॉलोनी कैलाश विहार शिव मंदिर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुख्य रूप से वार्ड क्र. 44 के पार्षद सुनील पटेल जी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के दौरान विवेक श्रीवास ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस के 60वे स्थापना पर सभी कार्यकर्ता साथियो को हार्दिक बधाई , युवा कांग्रेस द्वारा हमको एक नया पहचान मिला एवं जनता की आवाज बनकर युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने का मौका मिला , साथ ही युवा कांग्रेस की नींव मजबूत करने का संकल्प लिया गया। वार्ड पार्षद सुनील पटेल जी द्वारा कहा गया कि युवा कांग्रेस ने युवा साथियो को नेतृत्व करने का मौका दिया जिससे अनेक युवा आज देश को अग्रसर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद सुनील पटेल जी , कौशर सिद्दिकी, मनोज राठौर, निखिल राठौर, आकाश महंत, कमलेश मैत्री, अभय किंडो,इरफान खान, किशोर कैवर्त, निहाल राठौर,इमरान खान, वैभव कैवर्त, तिवारी महराज, पुष्पेंद्र भानु, शुभम दीवान, बिट्टू चंद्रा, देवेंद्र राठौर, कमलेश राठौर सहित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *