Share this News
कोरबा 29 नवंबर 2023(KRB24NEWS):
कोरबा जिला की कटघोरा पुलिस ने शातिर बाइक चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी के पांच बाइक भी बरामद हुई हैं आरोपी प्रकाश दास महंत बड़ी चालाकी से देता था बाइक चोरी की घटना को अंजाम ,आरोपी गाड़ियों का नम्बर बदलकर गाड़ी को रखता था गिरवी ,कटघोरा थाना में धनरास से हुई बाइक चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने लिया एक्शन , मुकबिर की सूचना पर कटघोरा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ,आरोपी को न्यायिक रिमांड पर किया गया जेल दाखिल