Share this News

रजकम्मा ( पाली)-26 नवंबर 2023(KRB24NEWS):

संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अम्बेडकर की 125 जयंती वर्ष पर स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में अर्चना किंडो के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य राजीव जोगी की अध्यक्षता में गरिमामय वातावरण में संविधान दिवस मनाया गया।

सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर तिलक रोली माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।तदुपरांत संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता विनोद जायसवाल ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया से सदन को अवगत कराते हुए संविधान दिवस के महत्व को बताया।

राष्ट्र को अनुशासित रखने, सर्वांगीण एवं चहुमुंखी विकास के लिए संविधान का सम्मान प्रत्येक नागरिकों के लिए जरूरी बताया।श्रीमती कुमुदिनी राम ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैसे विद्यालय के व्यवस्थित संचालन के लिए नियम कायदे है वैसे ही राष्ट्र संचालन के लिए भी नियम बने है,हमें गर्व है कि हमारा संविधान पूरे विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है।

मुख्य अतिथि अर्चना किंडो ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई कि हम संविधान का अक्षरशः पालन करेंगे।कमलेश्वरी साहू ने बताया कि लाहौर अधिवेशन में 26 जनवरी 1930 को पूर्ण स्वाधीनता की मांग की गई थी,उस दिवस के महत्व को बनाये रखने के लिए 26 नवम्बर को संविधान बनने के बाद भी 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया।कल्पना कुजुर ने भारत लोकतंत्र की जननी विषय पर ऑनलाइन क्विज constitution quiz.nic.in पर सभी विद्यार्थियों , अतिथियों एवं शिक्षकों से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन विनोद जायसवाल ने एवं आभार पुष्पक साहू ने व्यक्त किया।इस अवसर पर भोला अहीर , छात्र-छात्राएं और पालकगण उपस्थित थे।