Share this News
कोरबा पाली 25 नवंबर 2023(KRB24NEWS):
ग्राम पंचायत बाँधाखार में सरपंच तानु सिंह, उपसरपंच कुशाल सिंह ,सचिव सुनील जायसवाल, और पंचों ने मितानिनों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। सरपंच तानु सिंह ने कहा कि मितानिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही हैं। गांव में अब लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए बड़ी मदद मिल रही है। किसी तरह की समस्या होने पर समाधान के लिए भी लोगों को प्रेरित करते हैं। इस मौके पर ग्राम के सभी मितानिन और देवकुमार भारत एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।