Share this News
कटघोरा 7 अगस्त ( KRB24NEWS ) : कटघोरा के युवा संगीत के कलाकार शुभांक वर्मा की ZEE म्यूजिक द्वारा ‘तोरे नैना’ यूट्यूब पर आज 11 बजे इसका वीडियो गीत लांच किया गया। इस वीडियो में शुभांक वर्मा द्वारा गाये गए संगीत व प्रस्तुति लोगों में काफी पसंद की जा रही है.
जी म्यूजिक एंड कंपनी को उनके द्वारा लिखा गाना पसंद आने के बाद उनसे संपर्क हुआ बाद में शुभांक वर्मा ने अपने द्वारा लिखे गए और भी गानों को गीत के रूप में जी म्यूजिक एंड कंपनी को सुनाया, गाना काफी पसंद आने के बाद शुभांक वर्मा शिव मंडल व उनकी टीम जोरदार एंटरटेनमेंट से जी म्यूजिक का कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ । और जी म्यूजिक छत्तीसगढ़ में अपनी आवाज में पहला गाना ‘तोरे नैना’ 7 अगस्त को सुबह 11:00 बजे जी मैसेज छत्तीसगढ़ के यूट्यूब चैनल में रिलीज हुआ।जिसमें सिंगर शुभांक वर्मा बतौर एक्टर, कंपोजर, सिंगर व राइटर के तौर पर नजरआ आएंगे.