Share this News

हरदीबाजार 27अक्टूबर 2023(KRB24NEWS)
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर अपने कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार से सघन जनसंपर्क पर निकले सर्वप्रथम पुरुषोत्तम कंवर ने अपने माता-पिता से आशिर्वाद लेकर कालेज रोड़ से बैंड बाजा के साथ पद यात्रा जनसंपर्क करते हुऐ कालेज चौक,बस स्टैंड,बस्ती में ठाकुर देव,मरकी माता में धूप दीप श्रीफल चढ़ाकर आशिर्वाद लिया।

इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जोश से लवरेज होकर उनके साथ पद यात्रा करते हुऐ नेवासा,सुपेतपारा,चोकपारा,बिच्छीपारा नेवासा,ओछापारा,उतरदा,भांठापारा,

शांतिनगर,सिल्ली,झांझ, गाड़ाघाट, कसियाडीह,बोईदा नायक पारा, सड़क पार,ओढ़ालीडीह,मसुरियहा मुरली, टिकरापारा,सलिहापारा,ओझियाईन,आंडीकछार,

रेकी में किया सघन जनसंपर्क कर लोंगों से संवाद कर, लिया आशीर्वाद, मांगा जनसमर्थन इस दौरान क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर के आगमन पर पटाखा फोड़ कर स्वागत किया

और जोशिले अंदाज में कांग्रेस पार्टी व प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर के पक्ष में नारे लगाते रहे ।


