Share this News

हरदीबाजार26अक्टूबर 2023(KRB24NEWS):

मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के द्वारा आज विशू श्रीवास आर्केस्ट्रा के रोड शी के साथ नाचते गाते हुऐ,वहीं बस्ती रोड़ को रंगोली बनाकर सजाया गया और आरती उतार कर माता रानी से आशिर्वाद लिया ।

माता रानी को बस स्टैंड से थाना पीछे मोहल्ला,बस्ती रोड़,बस स्टैंड, कालेज चौक व पुनः बस्ती रोड़ स्थित तालाब मे नम आंखों से माता रानी को विसर्जित किया गया । इस दौरान समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर,

सचिव विनय चंद्राकर, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता,पंकज ध्रुवा,दुर्गेश डिक्सेना,राजू गुप्ता, बंटी राठौर, सुर्या यादव, सुरेंद्र राठौर ,बजरंग यादव, तरुण डिक्सेना, जयप्रकाश राठौर ,नरेंद्र आहिर, डा.गणेश प्रभुवा, यक्ष आदित्य ,

रमेश लल्लू राठौर , रामलाल प्रजापति, विकास कंवर,बबला मरकाम, राहुल कश्यप,देवेश शर्मा,आशीष अग्रवाल,राहुल डिक्सेना, राजाराम राठौर,राजू राठौर, कलेश्वर पंडा, हेम साहू, परमेश्वर निर्मलकर, प्रताप कंवर,

समीर जायसवाल, राहुल प्रजापति,विमलेश जायसवाल,चंदराम यादव, रतन रजक,आचार्य हीरालाल पाण्डेय, यजमान ललित डिक्सेना, गोपाल गुप्ता,जयप्रकाश राठौर सहित अन्य सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

राजाराम राठौर हरदीबाजार