Share this News

पाली 24अक्टूबर 2023(KRB24NEWS):

अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल पाली( छिदपारा) के द्वारा नवरात्र के अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए गरबा डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया ।

इसमें स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चो ने भारी उत्साह एवं उमंग से भाग लिया। गरबा डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ी संख्या में भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया ।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में गरबा प्रस्तुति की काफी सराहना मिली।

जेठालाल और दयाबेन थीम डांस आकर्षण का केंद्र रहा।वही गुजराती, मराठी, गरबा में भी बच्चे थिरकते नजर आए।

पालक भी कार्यक्रम में बढ़चढ़ के हिस्सा लिए।

स्कूल के संचालक गणेश जायसवाल, ने बच्चो के इस कार्यक्रम के लिए सभी बच्चो को धन्यवाद ज्ञापित किए।

सुरेंद्र सिंह ठाकुर पाली