Share this News

हरदीबाजार22अक्टूबर 2023(KRB24NEWS):
कालेज चौक पूराना दीपका रोड़ दुर्गा पंडाल में हो रहे श्रीमद्भागवत देवी भागवत कथा श्रवण व विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन कर क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं,जो दोपहर 3 बजे से कथा प्रारंभ होकर सांय 7 बजे तक कथा श्रवण करते हैं वहीं नवरात्रि के सातवें दिवस मां कालरात्रि के अवसर पर पुरुषोत्तम कंवर माता रानी का दर्शन कर,पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

और क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की कामना की और भागवताचार्य रमाकांत महाराज के मुखारविंद से अनवरत चल रही श्रीमद्भागवत देवी भागवत कथा श्रवण किया । इस दौरान समिति के अध्यक्ष गुलशन जायसवाल ने बताया कि गांव व क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की कामना के लिए मां दुर्गा उत्सव व श्रीमद्भागवत देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा जहां कथा श्रवण करने और मां दुर्गा पंडाल में दर्शन करने व महाआरती में क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवा वर्ग पहुंच रहे हैं वहीं कथा समाप्ति पर रोजाना प्रसाद खीर -पुड़ी,खींचड़ी सहित अन्य प्रसाद का वितरण किया जा रहा है लोगों में भागवत कथा व दुर्गा उत्सव का आनंद बड़ी उत्सव व उल्लास के साथ ले रहे हैं
