Share this News

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट रतनपुर,

रतनपुर पाली 18अक्टूबर 2023(KRB24NEWS):

पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर पचपेड़ी ग्राम में अचानक मगरमच्छ के आ जाने से हड़कंप मच गया 17–18 की दरमियानी रात में मगरमच्छ हरिराम टोप्पो के घर में घुस गया जहां पर सो रहे उसके पोते को हमला करने ही वाला था कि हरिराम टोप्पो की नजर मगरमच्छ पर पड़ी हरिराम टोप्पो ने मगरमच्छ से पोते को बचाने के लिए उसे भगाने का प्रयास किया जिस पर मगरमच्छ ने हरिराम के हाथ पर ही हमला कर दिया जिससे हरिराम के हाथ पूरी तरीके से जख्मी हो गया।

जिसकी सूचना गांव वालों ने सरपंच राजू जगत को दी राजू जगत ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग पाली और थाना पाली में सूचना दी जिस पर तत्काल वन विभाग की टीम पहुंच कर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया, वही 108 की मदद से घायल हरिराम टोप्पो पिता सतीश टोप्पो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति देखते हुए बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिये। विदित हो कि इस तरह की घटना उस क्षेत्र के आसपास गांव सिल्ली, परसदा, बिजरा भावना आदि जगहों में कई बार देखने को मिली है लेकिन यह पहली घटना है कि मगरमच्छ के द्वारा किसी ग्रामीण को घायल किया गया।