Share this News

स्कूली बच्चों व ग्रामीणों का हुआ आमागमन मुश्किल
पूर्व में नेशनल हाईवे पाली में थे बड़े- बड़े गड्ढे लगातार रहती थी जाम
वैकल्पिक मार्ग बना पाली ट्रांसपोर्ट नगर से छिदपारा हो निकलती थी गाड़ियां
कोरबा पाली 4अक्टूबर 2023(KRB24NEWS):
पूर्व में सन् 2018 19 में पाली नेशनल हाईवे रोड की हालत पूरे छत्तीसगढ़ के रहवासियों को मालूम थी इस रोड में आने जाने के लिए 10 बार सोचना पड़ता था। बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो चुके थे एवं आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी जिसके कारण सभी आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों के साथ इस रोड से आवागमन होता था।

खराब सड़क को लेकर ग्रामीण जन जन प्रतिनिधियों द्वारा लगातार प्रयास करने पर काफी मुश्किलों से इस रोड में सुधार हो गई ।लेकिन वैकल्पिक मार्ग बनाकर ग्रामीण एरिया के सड़क से आवागमन किया गया अब इस रोड पर गांव वालों का एवं स्कूली बच्चे का आना-जाना प्रतिदिन का मुसीबत बन गया है।

अब इस रोड पर गांव वालों का स्कूली बच्चे का आना-जाना प्रतिदिन का मुसीबत और परेशानी मोल लेने के बराबर हो गई है। छिदपारा रोड दो पंचायतों बुडबुड, केराझरिया के मध्य होने के कारण इसके सुधार हेतु और काफी लेट एवं परेशानी हो रही है। पाली बिजली आफिस से छिदपारा तक ग्राम पंचायत केरा झरिया में आता है। एवम पाली ट्रांसपोर्ट नगर से छिदपारा ग्राम पंचायत बुडबुड में आता है।

दोनो एरिया से छिदपारा पहुंचने वाला मार्ग बड़े बड़े गड्ढे व काफी जर्जर अवस्था हो चुकी है।छिदपारा पाली से लगे हुए ग्राम होने के कारण एवं अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल होने के कारण स्कूली बच्चों एवं काफी लोगों का प्रतिदिन आना जाना रहता है। रोड के सुधार कार्य को लेकर अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के साथ साथ कुछ सज्जन व्यक्तियों के द्वारा इसे सुधार कार्य के लिए कई बार प्रयास किया गया लेकिन पूर्ण रूप से नहीं बनने के कारण फिर से रोड की हालत जस का तस हो जा रहा है।इनके द्वारा स्कूली बच्चों के एवं ग्रामीणों के आवागमन को लेकर मिट्टी, मुरूम, एवं लेबल लगाकर कई बार बरसात के दिनों में बराबर करवाने का प्रयास किया गया । लेकिन पूर्ण रूप से सुधार नहीं होने से रोड की स्थिति सुधार नहीं पा रही है। रोड काफी खराब एवं बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिसमें बरसात के दिनों में गड्ढों में काफी पानी भरा रहता है। और कीचड़ होने के कारण कई लोग गिर कर चोटिल हो चुके है। आगामी समय में चुनाव है अगर छिदपारा पहुंच मार्ग की स्थिति में सुधार नही हो पाया तो ग्रामीणों का गुस्सा ना जाने जिसपे उतारेगा।
