Share this News

कोरबा 1अक्टूबर 2023(KRB24NEWS):
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान के आवाह्न को चरितार्थ करते हुए भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय कोरबा द्वारा स्मृति उद्यान घंटाघर चौक कोरबा में स्वच्छता के लिए श्रमदान दिया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय एवं शहर की अन्य शाखाओं के सभी कर्मचारियों ने बढ़कर हिस्सा लिया। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आलोक जैन ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पूरे भारत में आज प्रधानमंत्री के आवाहन पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

बैंक में सभी कर्मचारी साफ सफाई और एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए काम करते है और सभी नागरिकों भारतवर्ष के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने आसपास की साफ सफाई एवं पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी चाहिए यही महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। रासेक कोरबा की सहायक महाप्रबंधक श्रीमती गोपा श्रीचंदन ने इस अवसर पर महिला इकाई का नेतृत्व किया एवं सभी से अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक कैसर परवेज, मृत्युंजय वर्मा, आईटीआई कॉलोनी के मुख्य प्रबंधक बिंदेश्वर कामत, मानिकपुर शाखा की शाखा प्रबंधक योगेश यादव, वेस्ट कोरबा के शाखा प्रबंधक बी़ चंद्रशेखर, प्रबंधक मानव संसाधन अनुराग त्रिपाठी, धीरेंद्र कुमार ओम शंकर एवं नवनीत सोनी उपस्थित थे।
