Share this News

रजकम्मा (पाली)1अक्टूबर 2023(KRB24NEWS)

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय मदनपुर रजकम्मा में प्राचार्य राजीव जोगी के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने गांधी जी के आदर्शों को अपनाते हुए शाला परिसर एवं आसपास की साफ सफाई में भागीदारी निभाई।

सर्वप्रथम व्याख्याता विनोद जायसवाल ने स्वच्छता के महत्व बताते हुए कहा कि महापुरुषों के महान कार्यो को अपनाना ,उनके आदर्शों को अनुसरण कर हम स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते है।पुष्पक साहू ने स्टाफ एवं छात्रों को स्वच्छ्ता की शपथ दिलाई।

कुमुदिनी राम , कमलेश्वरी साहू और कल्पना कुजुर के नेतृत्व में जहाँ छात्राओं ने परिसर में फैले कचरे का उन्मूलन किया ,वहीं शाला नायक प्रियांशु खांडे के साथ छात्रों की टीम ने श्रमदान से हैण्डपम्प के आसपास झाड़ियों को साफ किया।हैण्डपम्प के चारो ओर सुरक्षा घेरे के टुटफूट का मरम्मत करते हुए गढ्डों को गिट्टी सीमेंट से भरा गया,जिससे मैदान में अनावश्यक पानी का फैलाव रुक गया।जिसकी समस्त ग्रामवासियों ने खूब प्रशंसा की।कार्यक्रम में भोला अहीर सहित पालकों की सहभागिता रही।