Share this News

रजकम्मा(पाली)23 सितंबर 2023(KRB24NEWS):
स्वामी आत्मानंद शासकीय हाई स्कूल मदनपुर रजकम्मा प्रांगण में संकुल स्तरीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों का कबाड़ से लर्निंग मटेरियल निर्माण प्रदर्शनी का आयोजन प्राचार्य राजीव जोगी के मुख्य आतिथ्य एवं सी ए सी जीवन सिंह मरकाम की अध्यक्षता में की गई।सर्वप्रथम माँ सरस्वती के पूजा अर्चना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

संकुल से आये प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षको ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।प्रतिभागियों की तरफ से गणित के अंकों का प्रदर्शन, अक्षर ज्ञान,पर्यावरण, वाटर हार्वेस्टिंग, जोड़ घटाव की मशीन,मिट्टी के खिलौने, विज्ञान में गतियों के नियमो की अवधारणा को वेस्ट मटेरियल से बखुबी बनाया गया।

व्याख्याता पुष्पक साहू,विनोद जायसवाल एवं जीवन सिंह मरकाम ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए प्राथमिक वर्ग से प्राथमिक शाला धनुहार पारा को प्रथम,प्राथमिक शाला कुटेलमुड़ा को द्वितीय माध्यमिक वर्ग से माध्यमिक शाला रजकम्मा को प्रथम एवम माध्यमिक शाला नवापारा को द्वितीय स्थान से नवाजा।

कार्यक्रम में कुमुदिनी राम,कल्पना कुजूर, प्रभा लकरा, रवि चंद्रा, अर्चना किंडो,पुष्पा सागर,नीता खांडे,कुमुदिनी चौबे,पुष्पलता भार्गव, जैतराम ध्रुव,प्रफुल्ला भगत,लोकेश्वरी वैष्णव उपस्थित थे।
