Share this News

रतनपुर 13 सितंबर 2023(KRB24NEWS):

(रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट रतनपुर)

बिलासपुर रतनपुर /कल 11:00 बजे 14 सितंबर 2022 हिंदी दिवस के अवसर पर महामाया भागवत मंच मे होने वाले सम्मान समारोह जिसमें रतनपुर के सभी स्कूलों से चुनिंदा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी बेहतर प्रतिभागियों को प्रेस क्लब की ओर से इनाम व प्रशस्ति पत्र भी दी जाएगी,

एवं नगर के सभी क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाले जैसे शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापार के क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्रों में, व खेल जगत के साथ-साथ किसानी के क्षेत्र में और भी अन्य क्षेत्रों से नगर को गौरवान्वित करने वालों को नगर का गौरव सम्मान रतनपुर प्रेस क्लब के द्वारा दिया जाएगा प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष सोनी ,सचिव वासित अली एवं संरक्षकगण- संजय सोनी, जुगनू तंबोली, फिरोज खान, जितेंद्र साहू, रवि ठाकुर ,उपाध्यक्ष उमाशंकर साहू,कोषाध्यक्ष ताहिर अली,सह सचिव राजू यादव,कान्हा तिवारी,गुरु देव सोनी,विजय दानीकर,पवन मिरी, परमेश्वर दास, सुधाकर तंबोली ,हरीश मांडवा,इत्यादि सभी सदस्य कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए