Share this News

पाली 13 सितंबर 2023(KRB24NEWS)
अधिवक्ता संघ ,पाली का बहुचर्चित चुनाव 24 सितंबर को अब तक अध्यक्ष पद के लिए 4 लोगों ने दावेदारी की जिसमें , अधिवक्ता श्री अश्वनी वर्मा , श्री राजेश राज , श्री सुरेन्द्रसिंह कंवर , श्री जयपाल सिंह विनायक हैं अपने 2 वर्ष की कार्यकाल समाप्ति के बाद अधिवक्ता संघ पाली चुनाव का कार्यक्रम घोषित जिसमें मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 सितंबर अभ्यर्थी को फार्म वितरण एवं जमा करने की तिथि 12 सितंबर से 15 सितंबर रखी गई है ,दावा आपत्ति दिनांक 15 सितंबर दावा आपत्ति का निराकरण 16 सितंबर अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 16 सितंबर मतदान एवं परिणाम 24 सितंबर को जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा दावेदार सामने आते जा रहें हैं , अधिवक्ता संघ , पाली के पदों में अध्यक्ष , के अतिरिक्त उपाध्यक्ष , सचिव , सह सचिव , कोषाध्यक्ष , पुस्तकालय सचिव, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव, कार्यकारिणी सदस्य के पदों पर चुनाव होने हैं ।
