Share this News

हरदीबाजार12 सितंबर 2023(KRB24NEWS)
विकासखण्ड पाली अंतर्गत ग्राम रतिजा निवासी ग्राम सचिव रामशरण कंवर के पुत्र लव कुमार कंवर का नायब तसीलदार के पद पर चयन होने पर कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान रतन मित्तल(कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष), संतोषी दीवान(दीपिका नगर पालिका अध्यक्ष), रमेश अहीर, विनय विंझवर(पार्षद), जय कंवर(पार्षद),उत्तम दुबे, सत्य सिंह कंवर उपस्थित रहे ।
