Share this News

कोरबा पाली /12 सितंबर 2023(KRB24NEWS):

छग शासन के महत्वाकांक्षी योजना के तहत शासन द्वारा सभी गौठानों में पशु चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने के उददेश्य से पशु एम्बुलेंस मोबाइल वेटनरी यूनिट’ की सेवाये राज्य में प्रारंभ की गयी है।

इसी कड़ी में वि.ख० पाली के मुनगाडीह गोठान में मोबाइल (चलित वाहन)पशु चिकित्सा इकाई के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। गोठान में उपस्थित 78 पशुओं में से 65 पशुओं को कृमि नाशक दवापान एवम उन पर किलनीनाशक दवा का छिड़काव किया गया।

03 पशुओं का बधियाकरण, 5 पशुओं का इलाज और 60 पशुओं में टीकाकरण कार्य संपादित किया गया। शिविर में पशु चिकित्सा विभाग के विकासखंड प्रभारी डॉ. मोहन शेंडे एवं मुख्य ग्राम खंड इकाई मुनगाडीह के प्रभारी डॉ. एसपी खांडे तथा मोबाइल (चलित वाहन) पशु चिकित्सा इकाई प्रभारी पुष्पेंद्र कंवर,

ग्राम पंचायत मुनगाडीह के सरपंच श्री रामानंद उइके, गोठान अध्यक्ष श्री जमुना प्रसाद डिक्सेना, चरवाहा श्री बंधन सिंह का विशेष योगदान रहा।