Share this News

कोरबा पाली 8 सितंबर 2023(KRB24NEWS):

जय बड़ादेव शक्ति पीठ पाली में मातृशक्ति शक्ति द्वारा आज के दिन खममर दाई के नाम सेवा गोंगों (पूजा) किया गया,खममर का मतलब लहरा जो पोखर में डूबे हुए 6 बच्चों को लहर के माध्य्म से ढकेल कर बहाकर किनारे में रोती हुई माताओं तक पहुंचा दिया गया, आदिकाल से चली आ रही परम्परा प्रथा को भादो मास के छठे दिन मातृशक्तिओ द्वारा उपवास रखा जिसमें बिना नागर चले जगह से छह प्रकार की भाजी पसहर चावल का सेवा गोंगों उपरांत प्रसाद के रूप मे ग्रहण कर दाई सेअच्छी फसल अच्छी बारिश एवं सन्तान की लम्बी उम्र की आशिर्वाद प्राप्त किया इस गोंगों (पूजा) मे आसपास गांव की समाज की मातृशक्ति द्वारा उपस्थिति दर्ज़ करा कर सेवा गोंगों (पूजा) में भाग लेकर सेवा गोंगों( पूजा) को सफल बनाया इस कार्यक्रम में हमारे समाज के मुठवा दुष्यन्त उइके द्वारा सेवा अर्जी दिया गया समाज के लोगो की अभिव्यक्ति द्वारा सराहना की गई।