Share this News

हरदीबाजार6 सितंबर 2023(KRB24NEWS):

कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आज हरदीबाजार क्षेत्र में कुछ जगह कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

जहां मंदिर मे पत्रकार निलेन्द्र राठौर की पुत्री नित्या राठौर के द्वारा कृष्ण बनकर बांसुरी बजाते हुए पूजा पाठ व नृत्य किया गया।

जिसका ड्रेस बड़ा ही आकर्षक लग रहा था।