Share this News
कोरबा 6 अगस्त ( KRB24NEWS ) कटघोरा वन मंडल के ऐतमा नगर क्षेत्र के सलिहाभाठा गांव के बोधपारा में हाथी ने एक महिला की जान ले ली बताया जाता है महिला घर से बाहर किसी काम से निकली थी इसी बीच हांथीयों का दल वहां पर विचरण कर रहा था। इसी बीच महिला को हांथीयों ने अपना शिकार बनाया और महिला को कुचल दिया और महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बता दें महीनों से ऐतमा नगर क्षेत्र में 40 हाथियों का दल का रहा विचरण, गांव के कई घरों को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त किया है हांथीयों के दल से लोगों में दहशत बना हुआ है। वह विभाग की टीम सतत निगरानी करने तथा क्षेत्र से भगाने की कोशिश जारी है।
