Share this News

रजकम्मा6 सितंबर 2023(KRB24NEWS)
आत्मानन्द गवर्मेन्ट हाई स्कूल मदनपुर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य राजीव जोगी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ व्याख्याता विनोद जायसवाल, कुमुदिनी राम ,कमलेश्वरी साहू और कल्पना कुजुर की उपस्थिति में भगवान कृष्ण के पूजा अर्चना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

विनोद जायसवाल ने कृष्ण के जन्म से लेकर द्वारिकाधीश बनने तक के सफर से छात्र-छात्राओं को रूबरू कराया।उन्होंने कहा कि मर्यादाओ की सीख श्री राम से और दूसरों को मर्यादित रखना कृष्ण से सीखे।कुमुदिनी ने कृष्ण को प्रकृति का सच्चा साथी कहा।

कमलेश्वरी साहू ने गीता जैसे पवित्र ग्रंथ को कृष्ण की वाणी का प्रसाद बताया।कल्पना कुजुर ने अपने उदबोधन में बताया कि सच्ची मित्रता निभानी है तो हमे कृष्ण को जानना ही होगा।अगले चरण में “कृष्ण की विभिन्न लीलाए” विषय पर चित्रकला का आयोजन किया गया।जिसमें अंतरा आर्मो को प्रथम,रितु आयम को द्वितीय एवं रागिनी महंत को तृतीय स्थान मिला।

मटका सजाओ प्रतियोगिता में सौम्या प्रथम,दीपांजलि द्वितीय एवं प्रीति तृतीय रही।व्याख्याता कुमुदिनी राम के निर्देशन में राधा कृष्ण के रूप में सजकर छात्राओ ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया,जिसकी ग्रामवासियों ने जमकर सराहना की।अंत मे विद्यार्थियों शिक्षको एवम अभिभावकों के लिए मटका फोड़ का आयोजन किया गया।

जिसमे चन्द्रमती अहीर ने सफलता प्राप्त की,उसे विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में भोला अहीर,शाला नायक प्रियांशु खांडे सहित छात्र परिषद के सदस्यों की महती भूमिका थी।इस अवसर में पूर्व सरपंच सत्यनारायण ध्रुव ,पंच गण, अभिभावकों सहित सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित थे।
