Share this News

कोरबा पाली 2 सितंबर 2022(KRB24NEWS):

भोजली पर्व ग्राम पंचायत दुकुपथरा में बड़े हर्षोल्लाह एवं धूमधाम से मनाया गया। भोजली पर्व अनादि काल से चली आ रही परंपरा व संस्कृति का अभिन्न अंग है उक्त बातें ग्राम पंचायत सरपंच राजकुमार ने कहा। ग्राम के सरपंच राजकुमार ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि भोजली हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति की प्रतीक एवं परंपरा है छत्तीसगढ़ की जो भी तीज त्यौहार है

उन सबको सहेज कर रखना हम सबकी महत्वपूर्ण कर्तव्य है। छत्तीसगढ़ की हमारी सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। भोजली पर्व मूलत अन्न माता एवं प्रकृति की सेवा है।अंकुरित बीज के पल्लवित रूप की भोजली माता के रूप में सेवा की जाती है। भोजली गीत के माध्यम से नगाड़ा और मांदर की थाप पर परंपरागत गायन वादन किया गया। सभी उपास्थित जनों ने भोजली माता की पूजा अर्चना कर ग्राम की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर ग्रामीण जन महिलाएं बच्चे भारी संख्या में उपस्थित थे।