Share this News

- कोरबा पाली 30 अगस्त 2023(KRB24NEWS):
पाली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मादन में चल रहे दो दिवसी रामायण कथा मे मानस मंडलियों के मुखारविंद भगवान राम का कथा का स्मरण किया गया राम नाम की महिमा अनंत है. रामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी ने इसका बहुत ही सुंदर वर्णन किया है. राम नाम से बड़ा कुछ भी नहीं. यह सबसे ऊपर है, सब देवों से बड़ा. यहां तक कि जिन देवी देवताओं के अंदर किसी को वरदान देने की क्षमता है,

यह राम नाम उन देवों को भी वरदान देता है. यहां तक की राम स्वयं अपने नाम का ही अनुसरण करते हैं. नाम के पीछे-पीछे ठीक उसी तरह चलते हैं जैसे स्वामी के पीछे सेवक. सुनने समझने में नाम और नामी एक ही प्रतीत होतें हैं, पर वास्तव में हैं दोनों अलग और उनमें प्रीति भी स्वामी और सेवक जैसी है. इस अवसर पर संयोजक श्री जगत राम निषाद श्री पंचराम अगरिया श्री भरत सिंह पैकरा श्री हरि सिंह पैकरा मेलुराम निषाद दलहरण कमल सिंह बंसीलाल मानसिंह प्रहलाद सिंह सुरेश सिंह एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
