Share this News

रजकम्मा(पाली)29 अगस्त 2023(KRB24NEWS):

-स्वामी आत्मानंद गवर्मेन्ट हाई स्कूल मदनपुर में श्रावण पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य राजीव जोगी के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम विद्यार्थियों को वन महोत्सव में रोपे गए पौधे को रक्षासूत्र बांधकर प्रत्येक छात्र को एक एक पौधे की जिम्मेदारी सौंपी गई।संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता विनोद जायसवाल ने छात्रों को पूरे जीवनकाल मे वृक्षों के महत्व को बताया। बहन भाई को राखी बांधकर उसके दीर्घायु की कामना करता है और अपने रक्षा का वचन लेता है

वैसे ही आप एक पौधे को भाई और मित्र मानकर सुरक्षा कीजिये बदले में प्राणदायिनी ऑक्सीजन पूरे समाज को मिलेगा।सभी छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलाया गया।पुष्पक साहू ने मंत्रोचार से पौधों के दीर्घायु की कामना की।कुमुदिनी राम,कमलेश्वरी साहू और कल्पना कुजूर ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए स्वनिर्मित राखी और मेहंदी प्रतियोगिता कराई गई।

राखी निर्माण में रितु आयाम प्रथम, अंकिता द्वितीय और सिमरन तृतीय मेहंदी सजाओ में रिंकी यदु प्रथम,निशा धिरहे द्वितीय और नम्रता तृतीय रहे।

सभी विजेताओं को प्राचार्य ने पुरस्कृत किया।कार्यक्रम में भोला अहीर ,स्टाफ के सदस्य और अभिभावक उपस्थित थे।