Share this News

रजकम्मा(पाली)25 अगस्त 2022(KRB24NEWS):

-लोकतंत्र में जनसहभागिता को साकार करने आत्मनानंद उत्कृष्ट हाई स्कूल मदनपुर के विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति लोगो को जागरूक किया।इस अवसर में जनपद सदस्य नीलेश यदु की गरिमामयी उपस्थिति थी।प्राचार्य राजीव जोगी ने मतदान दिवस को राष्ट्रीय त्योहार की संज्ञा देते हुए मतदान के महत्व को समझाया।नीलेश यदु ने कहा कि हम धर्म और जाति से ऊपर उठकर शत प्रतिशत मतदान करके ही योग्य व्यक्ति का चुनाव कर सकते है।

आज के छात्र कल के नागरिक होंगे,आपकी यह श्रृंखला एकता ,सदभावनाऔर भाईचारा का प्रतीक है।तत्पश्चात चुनाव अधिकारी व्याख्याता विनोद जायसवाल के मार्गदर्शन में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई।कल्पना कुजुर को पीठासीन अधिकारी,कुमुदिनी राम ,कमलेश्वरी साहू एवं भोला अहीर को मतदान अधिकारी का दायित्व सौंपा गया।

मतदाता सूची के अनुसार कुल148 में से 116 मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया।दो मतदान कक्ष का निर्माण कर गुप्त मतदान कराया गया।01 विद्यार्थी ने नोटा का भी उपयोग किया।मतगणना प्रक्रिया से भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया।प्राचार्य जोगी ने परिणामो की घोषणा करते हुए प्रियांशु खांडे को शाला नायक,प्रशांत अहीर को शाला उपनायक,खगेश को क्रीड़ा सचिव,रागिनी को क्रीड़ा सहसचिव, साहिल यादव को सांस्कृतिक सचिव,

आदित्य पैकरा को साहित्यिक सचिव के लिए विजयी बताया।शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए आगामी कार्यदिवस में छात्र संघ के शपथ ग्रहण कराने की बात कही।