Share this News

पाली 22 अगस्त 2022(KRB24NEWS):-

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेजेस पोंडी लाफा विखं-पालीमें एनर्जी क्लब गठन उपरांत ऊर्जा संरक्षण के क्रियान्वयन के लिए संस्था में निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभावान विद्यार्थियों व प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले का उत्साह वर्धन कर उन्हें पुरस्कार दिया गया।

संकुल प्राचार्य डॉ विश्वनाथ कश्यप पोड़ी , संयोजक लखनलाल धीवर , प्रभारी प्रवीण कुमार गुप्ता शा उ मा वि सिल्ली, प्रभारी महाबीर प्रसाद चंद्रा शास उमावि लाफा , पी के कौशिक, मधुसिंह खुरसेंगा, व्यावसायिक प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार दिव्य के सहयोग से छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा के निर्देशानुसार ऊर्जा संरक्षण जनजागरुकता अभियान, चेतना रैली,रैली ,मानव श्रृंखला, स्लोगन (नारे) प्रतियोगिता,भाषण ,चित्रकला, क्विज ,वाल पेंटिंग कार्यक्रम आयोजित कर पुरुस्कृत किया गया।

भाषण प्रतियोगिता कुमारी रूपा प्रथम लाफा, दीपक कुमार द्वितीय,विशेष कुमार तृतीय पोंडी ,निबंध लेखन उमेश गिर प्रथम लाफा, अंकिता पात्रेद्वितीय पोंडी,वॉल पेंटिंग कु सितारा प्रथम ,पार्वती द्वितीय पोंडी ,नितेश कुमार तृतीय लाफा ,पोस्टर प्रतियोगिता कु उमा यादव प्रथम , पोंडी,कुमारी शशि द्वितीय सिली, कुमारी रामवती तृतीय लाफा, क्विज प्रतियोगिता प्रदीप सोनवानी ,जय कुमार, कैवर्त्य प्रथम सिल्ली, निधि साहू ,कावेरी द्वितीय , अरुण लकड़ा, देवकी तृतीय पोंडी ने स्थान प्राप्त किया इसमें कुल 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया गया। एनर्जी क्लब गठन जिला नोडल श्रीमती फरहाना अली , प्राचार्य कामता प्रसाद जायसवाल एवं सहा अभियंता क्रेडा सुनीता श्रीवास ने उचित मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता लखनलाल धीवर ने किया।