Share this News

कटघोरा 7 अगस्त 2022(KRB24NEWS):
शैक्षणिक गतिविधियों से हटकर विद्यार्थियों के लिए अन्य गतिविधियों में शामिल होना, अपनी छुपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन करना अत्यंत रोचक होता है।

इसी कड़ी मे स्वामी आत्मानंद शासकीय हाई स्कूल मदनपुर रजकम्मा के छात्र-छात्राओ के सर्वांगीण विकास के लिए प्राचार्य राजीव जोगी के मार्गदर्शन में

सृजनात्मक क्रियाकलाप अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कक्षा नवमी के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय पक्षी मोर को पत्तियो के माध्यम से उकेरना था।

जिसमे सभी छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।संस्था के व्याख्याता विनोद जायसवाल ने बताया कि इस प्रदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों में प्रकृति से जुड़ाव के

साथ साथ उनके ज्ञान में अभिवृद्धि होगी।प्रतिभागियोंके द्वारा तैयार कलाओं का सूक्ष्मता से अध्ययन करते हुए दसवी के चुनिंदा विद्यार्थियों को निर्णायक का दायित्व सौंपा गया। जिसमें रिंकी यदु प्रथम,गुंजा द्वितीय एवं

कुमकुम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।अंत मे संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता कुमुदिनी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।कार्यक्रम में कमलेश्वरी साहू,कल्पना कुजूर एवं अर्चना किंडो का विशेष सहयोग रहा।

