Share this News

कोरबा पाली 5 अगस्त 2022(KRB24NEWS):

स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य जीपी बंजारे के संरक्षण, प्रभारी प्राचार्य पी के पाल की अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा के अगुवाई, डॉक्टर जीएस साहू आयुर्वेद चिकित्सक के मुख्य अतिथि, अरुण लाश्कर के विशिष्ट अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाफा, छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति में जड़ी-बूटी दिवस का आयोजन कर अपने घरों के आसपास प्रकृति द्वारा प्रदत्त पेड़ पौधों का रोग उपचार में उपयोग के बारे में गोष्ठी का आयोजन किया गया

,इस अवसर पर मुख्य वक्ता आयुर्वेद चिकित्सक ने तुलसी ,गिलोय, नीम, पुदीना, भारंगी ,अमरूद, घृतकुमारी, सदा सुहागन ,भूमि आंवला, सतावर ,पत्थरचट्टा ,अडूसा, कौवहा ,भूमि आंवला ,आदि के बारे में रोग उपचार में इनके खानपान के तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया ,आयुर्वेद चिकित्सा में पंचांग फूल, पत्ता, जड़ ,तना ,फल के बारे में अवगत कराते हुए,

स्वस्थ दिनचर्या में रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराते हुए ,सात्विक जीवन जीने का छात्र छात्राओं से आह्वान किया एवं साहू जी ने यह भी बताया कि पृथ्वी पर पाए जाने वाले सभी पेड़ पौधे औषधीय गुणों से युक्त होता है, जिसके बारे में जानकारी प्राप्त कर हम अपने लिए उपयोगी बना सकते हैं, साथ ही मौसमी बीमारी आई फ्लू कंजेक्टिवाइटिस से बचाव कैसे करें विशेषकर साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कहते हुए सावधानी ,सुरक्षा ही इस बीमारी के बचाव का उपाय कहा ,इस अवसर पर व्याख्याता राजू लाल चक्रधारी ,मयंक शर्मा, पीके वैष्णव,वीर सिंह कंवर, राजकुमार गिरी, उमेश मैत्री ,गुड्डी खूंटे, प्रतिभा दिवाकर ,राजमणि खलखो, स्मिता सिंह , स्टाफ कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहा, आयोजन को सफल बनाने में व्याख्याता एस एल कुर्रे एवं यू एस श्रीवास का रहा,कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया।