Share this News

हरदीबाजार 2 अगस्त 2022(KRB24NEWS):-
श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर के निवास हरदीबाजार में श्रीमद्भागवत कथा विश्वविख्यात विद्वत्प्रवर डां. श्याम सुन्दर पाराशर जी महाराज द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी के लीला का रस पान कराया,आज कथा के दूसरे दिन भीष्म स्तुति व परीक्षित जन्म कथा का कथा ब्यासपीठ से महाराज जी ने उपस्थित श्रोताओं को कथा सुनाते हुए कहा कि, मन लगा कर भगवान जी की कथा का रसपान करने से अपने और सपने कुल का भवसागर से पार हो जाता है ।

1 अगस्त से विधायक जी के यहां कलश यात्रा से कथा प्रारंभ हुई,और कलश यात्रा कथा स्थल पहुंचते ही सावन की झड़ी शुरु हो गई,इससे पहले हरदीबाजार वासी उमस व गर्मी से परेशान थे लेकिन जैसे ही परमानन्द, परमात्मा श्रीमद्भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह प्रारंभ हुई है अब बारिश रूकने का नाम ही नहीं ले रही है ये प्रभू कृपा है । कथा श्रवण करने इस दौरान उपस्थित पूर्व विधायक बोधराम कंवर,दयाराम कंवर,धनंजय कंवर,झलक, मदनमोहन सिंह,रामशरण कंवर,विजय भूषण कंवर,लोकेश, लेखपाल,शिवकंवर,प्रमीला कंवर,मीराकंवर, इंद्रपाल सिंह कंवर,रमेश अहिर, चंद्रहास राठौर,विजय जायसवाल,मदन राठौर,कन्हैया राठौर,कदम यादव, रामकुमार यादव,गोरेलाल यादव,अंतराम डिक्सेना,विनोद उपाध्याय, जगदीश अग्रवाल,सतीश शर्मा,अशोक दुबे, कमलकांत साहू,मनहरण ठाकुर एवं,सत्या कंवर सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण गंगा रूपी श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किए ।

