Share this News

कोरबा पाली 24 जून 2022(KRB24NEWS):

अंतराष्ट्रीय एस्ट्रो फाउंडेशन महर्षि वेद व्यास अकादमी अहमदाबाद (गुजरात) द्वारा आयोजित दशाब्दी समारोह मे ज्योतिषाचार्य डॉ चंद्रिका दास वैष्णव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।अहमदाबाद मे उक्त संस्था द्वारा गत दिनों दो ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के ख्याति लब्ध ज्योतिष विद डॉ सी डी वैष्णव को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। जिन्होंने सम्मेलन में”ज्योतिष हस्तरेखा “पर व्याख्यान दिया।जिस पर संस्था द्वारा 2023 का “बेस्ट हस्तरेखा विद” अवार्ड “national स्प्रीच्वल award” तथा कर्मकांड में संस्था द्वारा गोल्ड मेडल के साथ “ब्रम्हा गौरव” सम्मान से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री वैष्णव लंबे समय से हस्तरेखा और ज्योतिष विज्ञान में क्षेत्रवासियों को सेवा देते हुए सटीक समाधान कर रहे हैं।

कमल वैष्णव पाली